NRC नहीं लागू करने का प्रस्ताव बिहार विधानसभा में पास, CM नीतीश बोले- मैं नहीं जानता, मेरी मां का जन्म कब हुआ
1 min read
NRC नहीं लागू करने का प्रस्ताव बिहार विधानसभा में पास, CM नीतीश बोले- मैं नहीं जानता, मेरी मां का जन्म कब हुआ
NEWS TODAY-बिहार विधानसभा मे NRC को राज्य मे नहीं लागू करने और NPR को 2010 के प्रावधानों के अनुसार लागू करने को लेकर एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार में एनआरसी लागू करने का कोई औचित्य नहीं है. सीएम नीतीश ने विधानसभा को बताया कि बिहार सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर एनपीआर प्रपत्रों से विवादास्पद क्लॉज की छूट मांगी है. उन्होंने कहा, मुझे यह भी नहीं पता कि मेरी मां का जन्म कब हुआ. एनआरसी लाने की कोई जरूरत नहीं है.
अब जब एनआरसी लागू नहीं होने का प्रस्ताव बिहार विधानसभा ने पारित कर दिया तो तेजस्वी यादव ने कहा कि जो जनता की आरजेडी से उम्मीद थी वो पूरी हुई. आज विधानसभा से इसे सर्वसम्मति से पास किया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार कहती थी एक इंच पीछे नही हटेंगे, लालू यादव के खौफ से पीछे हटना पड़ा. NRC को बिहार में लागू नहीं होने देंगे की हमारी लड़ाई सफल हुई. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बात पर अब ज्यादा राजनीति नहीं होनी चाहिए. जो जनता धरने पर बैठी है, उन सभी को धन्यवाद. अब बिहार में बात रोजगार दिलाने की होगी.