NPL के महासंग्राम में पहली जीत रमजान वारियर्स की
1 min read
(धनबाद)
NPL के महासंग्राम में पहली जीत रमजान वारियर्स की…..!
(धनबाद)-एन पी एल क्रिकेट का 8वा सत्र आज स्थानीय राजेन्द्र ग्राउंड नया बाजार धनबाद में सुरुआत हुआ जिसमें आज पहला मैच रमज़ान वारियर्स और भट्टा डेंजर के बीच खेला गया मैच के पूर्व में आज के मैच के मुख्य अतिथि पुराना बाजार चैम्बर के अध्यक्ष सोहराब खान और काँग्रेस नेता खिलाड़ीयो से परिचय प्राप्त किया……!
टॉस जीतकर रमज़ान वारियर्स की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसे उसके गेंदबाज ने सही साबित किया और भट्टा डेंजर को 106 रनों पर रोक दिया भट्टा डेंजर की तरफ से ज़ीशान ने 38 रनों की पारी खेली और वसीम खान ने 21 रन बनाकर आउट हुए रमज़ान वारियर्स ने रोहित सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया और जहाँगीर आलम ने 3 विकेट ले कर भट्टा डेंजर को 106 रनों पर रोक दिया….!
107 रनों के पीछाकरने उतरी रमज़ान वारियर्स की टीम ने सुरुआत अच्छी नही रही लेकिन जहाँगीर आलम के सूझ बूझ की 45 रनों की पारी और रोहित सिंह की आतिशी 38 रनों की पारी में 5 लम्बे लम्बे छक्के मार कर रमज़ान वारियर्स की टीम को जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित सिंह को छोटू खान के द्वारा दिया गया मैच को सफल बनाने में अफसर खान, सोहैल अख्तर, सद्दाम गद्दी,मुन्ना ,जावेद, मसब और छोटू खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई…….!