Notorious extremist arrested : टीएसपीसी कमांडर सहित दो उग्रवादी को पिपरवार पुलिस ने किया गिरफ्तार…
1 min read
Notorious extremist arrested : टीएसपीसी कमांडर सहित दो उग्रवादी को पिपरवार पुलिस ने किया गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ रांची : नक्सली संगठन टीएसपीसी संगठन का कमांडर सहित दो कुख्यात उग्रवादी नरेश गंझू और गणेश गंझु को पिपरवार पुलिस ने गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है।पिपरवार थाना मे प्रेस कान्फ्रेश आयोजित कर टंडवा एसडीपीओ विकाश पाण्डेय ने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली थी कि टीएसपीसी संगठन का एक दस्ता कमांडर गणेश गंझु के नेतृत्व मे किसी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है।
यह भी पढ़े…Road accident : रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी ,दो की मौत…
जिसके बाद एसडीपीओ विकाश पाण्डेय के नेतृत्व मे छापेमारी दल का गठन किया गया,जिसके बाद पिपरवार पुलिस ने लुकईया जंगल के पास कमांडर गणेश गंझु और कुख्यात नरेश गंझु को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार कमांडर गणेश गंझु पूर्व मे माओवादी कमांडर रह चुका है।
एसडीपीओ विकाश पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ पिपरवार,खलारी, मैक्लुस्कीगंज सहित दुसरे जिलो के कई थानों मे मामला दर्ज है।दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।छापेमारी मे एसडीपीओ विकाश पाण्डेय, इंस्पेक्टर मनोहर करमाली, पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थै।