Noida में कोरोना वायरस फैलने की खबर से हड़कंप , स्कूल हुआ बंद
1 min read
Noida में कोरोना वायरस फैलने की खबर से हड़कंप, स्कूल हुआ बंद
NEWS TODAY-कोरोना वायरस भारत मे भी दस्तक दे दी है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में मे एक शख्स कोरोना वायरस से प्रभावित पाया गया है. बता दें कि सोमवार को ही इटली से लौटे एक शख्स में कोरोना वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई थी।
ये भी पढ़े-और भी कसता जा रहा है ढुलू पर प्रशासन का शिकंजा-फिर हुई एक FIR दर्ज
अब पता चला है कि कोरोना वायरस की पुष्टि होने से पहले ही इस शख्स ने सेक्टर 15 के एक कम्युनिटी क्लब में अपने बच्चे के बर्थडे पर पार्टी भी आयोजित की थी. मामले में स्कूल की तरफ से हेल्थ मिनिस्ट्री को एक पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि इस बर्थडे पार्टी में कई बच्चे इन इन्फेक्टेड पैरेंट्स के साथ शामिल हुए. इनमें से कई बच्चों को खुद से अलग रखा गया है. वहीं प्रभावित अभिभावकों को सरकार की तरफ से अलग रखा गया है.
मामला सामने आने के बाद अभिभावकों से लेकर स्कूल तक हड़कंप मच गया है. एक तरफ अभिभावकों और बच्चों को अलग रखा गया है, वहीं दूसरी तरफ एहतियातन स्कूल बंद कर दिया गया है.
उधर, मामले में नोएडा के डीएम बीएन सिंह ने कहा है कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. वो सभी अभिभावक और बच्चे, जिन्होंने बर्थडे पार्टी में हिस्सा लिया था, सभी को अलग कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार पूरा स्कूल बंद कर दिया गया है. जो भी बच्चे इस बर्थ डे पार्टी में गए थे. उनके अभिभावकों ने अथॉरिटी को जानकारी दे दी है. एक अभिभावक के अनुसार जिस बच्चे की बर्थडे पार्टी थी, उसके पिता कोरोना वायरस प्रभावित हैं. इनमें से कुछ अभिभावकों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने अगले 14 दिन तक घर में ही रहने की हिदायत दी है. इस पार्टी में जो भी लोग शामिल हुए हैं, उनमें इंफेक्शन की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि अभी तक हममें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन हमें अगले 14 दिन तक इंतजार करना होगा. हमने अपना टेस्ट करा लिया है और कल इसकी रिपोर्ट आएगी।