NH 2 की अतिक्रमण पर चला डीसी का बुलडोजर धनबाद
1 min read
न्यूज टुडे
NH 2 की अतिक्रमण पर चला डीसी का बुलडोजर धनबाद
दिल्ली से कोलकाता के बीच GT Road यानी कि NH 2 को सिक्स लेन में तब्दील करने की योजना पर लग रही ग्रहण अब छटने लगी है।जिला प्रशासन के द्वारा आज धनबाद के गोविन्दपुर ब्लॉक के बरवाअड्डा इलाके में जोरदार ढंग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया ।यह अभियान उन लोगों के लिए था जो सरकार के द्वारा अधिग्रहित जमीन का पेमेंट लेने के बाद भी अब तक अपना निर्माण खाली नहीं किये थे । जिला प्रशासन का पहली गाज (बुलडोजर) आज NH 2 पर अवस्थित टाटा शो रूम Mahindra शो रूम के अलावा कॉर्न फ्लेक्स बनाने वाली एक कंपनी पर गिरी और तीनों के निर्माण को जिला प्रशासन के बुलडोजर ने आज गिरा दिया।आपको बता दें कि गत एक वर्ष से निरसा और गोविंदपुर की नागरिक समिति की विरोध के कारण सिक्स लेनिंग का कार्य अधर में लटका हुआ था।
1665 करोड़ की लागत से बनने वाली इस 1223 किमी लम्बे प्रोजेक्ट पर चौड़ीकरण का कार्य अप्रेल 2014 में शुरू होकर दिसम्बर 2017 में पूरा होना था।लेकिन दोनों ही जगहों पर नागरिक समिति ने एलिवेटेड रोड बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रखा है।इसके अलावा कई लोगों ने पेमेंट लेने के बावजूद अबतक निर्माण को ध्वस्त नही किया था।जिसके वजह से कार्य मे विलम्ब हुई।
आज डीसी की मौजूदगी में जिला भूअर्जन पदाधिकारी ,एसडीएम ,सीओ बीडीओ की मौजूदगी में तमाम अवैध निर्माण को हटाया गया।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखें आपके आसपास की खबरों से आपको आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं&newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053