
न्यूज़ सुने
|
NEGLIGENCE : कोरोना जांच रिपोर्ट के इंतेजार में BSF जवान की मौत…
- इस जवान की बदकिस्मती यह रही की उसके जिंदा रहते कोरोना जांच का रिपोर्ट नहीं आया।
- परिजनों ने लाकर 22 जुलाई को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया।
NEWSTODAYJ : बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के अभाव में तड़प कर मर गया बीएसएफ का जवान उदय शंकर शर्मा। इस जवान की बदकिस्मती यह रही की उसके जिंदा रहते कोरोना जांच का रिपोर्ट नहीं आया।
यह भी पढ़े …DHANBAD NEWS : भारतीय जनता पाटी ने भूली ए ब्लॉक मे किया वृक्षा रोपण…
बोकारो के सेक्टर 9 का रहने वाला बीएसएफ जवान बीएसएफ के आठवीं बटालियन में बंगाल में सीटी (जीडी )के पोस्ट पर तैनात था। जवान की तबीयत अपने कैंप में ही खराब हो गई। उसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई।
जवान को उसके परिजनों ने लाकर 22 जुलाई को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने यह कहते हुए उसका इलाज करने से इंकार कर दिया ।
इसका जब तक कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं आ जाता है।तब तक हम इसका इलाज नहीं करेंगे। 23 जुलाई को इसके कोरोना जांच लिए सैंपल भी लिया गया लेकिन बदकिस्मती यह रही कि वह इलाज के अभाव में तड़प तड़प कर मर गया।