Negligence : बीसीसीएल के दर्जनों कर्मी बाल बाल बचें , बन्द खदान से पानी का पम्प निकाला जा रहा था , बड़ा हादसा टाला…
1 min read
Negligence : बीसीसीएल के दर्जनों कर्मी बाल बाल बचें , बन्द खदान से पानी का पम्प निकाला जा रहा था , बड़ा हादसा टाला…
- सात नंबर चानक के नीचे से समरसेबुल पम्प निकाला जा रहा था पम्प निकलने के पहले उसमें लगा 11 आठ इंच पाइप लाइन को निकाल लिया था
- जनता मजदूर संघ कुंती गुट सचिव महीप सिंह,मनोहर सिंह, आदि पहुचे और सुरक्षा व्यवस्था कर कार्य करने की मांग किया है।
NEWSTODAYJ धनबाद : बीसीसीएल लोदना एरिया के जेलगोड़ा सात नम्बर बन्द खदान से बुधवार को सरमसेबूल पम्प निकलने का काम किया जा रहा था उसी दौरान 32 एमएम रस्सा टूट गया । घटना में बाल बाल मजदूर बच गए हैं। घटना करीब 12 बजे की है। घटना की खबर मिलने के बाद मैनेजर केके सिंह, सेप्टी मैनेजर एनडी गौस्वामी ,
इंजीनियर जोगेश्वर सिंह ,जनता मजदूर संघ के सचिव महिपाल सिंह उर्फ महीप आदि घटना स्थल पर पहुचे और कार्य करने वाले कर्मियों से जानकारी ली। बताया जाता है कि सात नंबर चानक के नीचे से समरसेबुल पम्प निकाला जा रहा था पम्प निकलने के पहले उसमें लगा 11 आठ इंच पाइप लाइन को निकाल लिया था 12वी पाइप को निकाला जा रहा था।
यह भी पढ़े…PROBLEM : ऐसे में कैसे बने आत्मनिर्भर मोदी जी प्रवासी मजदूर भी दर-दर भटकने के लिए मजबूर…
तभी हैंडविंच अचानक झटका लगा देते हुए गाटर तोड़ते हुए हुए चानक तक पहुच गया और समरसेबुल पम्प टूटकर नीचे चल गया । कर्मियों ने बताया कि अगर तोड़ी लापरवाही बरती गई होती तो बड़ी घटना हो जाता।
कार्य करने वाले कर्मियों में फिटर हेल्पफर हराधन चक्रवाती ,
फिटर कौशिक राजन पोद्दार , फिटर सुरेश प्रसाद, हेल्फर संतोष कुमार ,टेंडेल वृक्षपति यादव, राजनाथ ,रंजीत आदि थे । घटना के बाद जनता मजदूर संघ कुंती गुट सचिव महीप सिंह,मनोहर सिंह, आदि पहुचे और सुरक्षा व्यवस्था कर कार्य करने की मांग किया है। कहा कि यहाँ पर प्रबंधक सेप्टी में चूक किया है अगर जांच होगी तो सच्चाई सामने आएगा।