
Naxalite arrested : पीएलएफआई नक्सली संगठन के तीन कुख्यात उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़े…
NEWSTODAYJ रामगढ़ : पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है पिछले माह में ऐसी सूचनाएं आ रही थी उसके अंतर्गत हम लोग को लग रहा था उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के कुछ लोग यहां से सक्रिय हो रहे हैं और नए लड़कों को जोड़ने का काम कर रहे हैं । इसमें दो सूचना मिली थी पतरातू क्षेत्र में सीएमपीडीआई का बोरिंग का काम कराया जा रहा था वहां कुछ लड़के जाकर पीएलएफआई के नाम से एक धमकी भरा पत्र दिए थे और उनका मोबाइल भी कर्मी जो काम कर रहा था।
मोबाइल लूट लिए थे और उनको यह बताया गया था कि जब तक संगठन से बात करके मैनेज नहीं कर लिया जाता है तब तक काम नहीं करना है । पिछले महीने ही रोड कंस्ट्रक्शन का एक काम चल रहा था उसने भी सेम धमकी भरा पत्र देकर वहां भी कहा गया था जब तक मैनेज नहीं होता है तब तक काम नहीं करना है दोनों सूचना के आधार में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जो एरिया कमांडर और जोनल कमांडर हैं उनके द्वारा यहां के लोगो को संगठित करके इस क्षेत्र में वारदात करा कर के पैसा वसूलने का काम कराया जा रहा है, 8 लोगों का नाम आया है।
जिनमें 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है 5 लोग फरार हैं।झारखंड के रामगढ जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। लेवी वसूलने आये पीएलएफआई नक्सली संगठन के तीन कुख्यात उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़े इनके पास से पुलिस ने 10 पीएलएफआई नक्सली संघठन के पर्चे के साथ साथ मोबाइल भी बरामद किया है। रामगढ एसपी प्रभात कुमार के प्रेस वार्ता कर बताया कि इस संघठन के लोग पतरातू क्षेत्र के कई ठीकेदारों से लेवी की मांग कर चुके है। आठ लोगो की पहचान कर ली गई है जिनमे तीन की गिरिफ्तारी हो चुकी है पांच फरार है, इनका सबो का आपराधिक इतिहास रहा है।