Mute spectator : युवक गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ रहा स्थानीय लोग मूकदर्शक बने हुए नजर आए…
1 min read
Mute spectator : युवक गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ रहा स्थानीय लोग मूकदर्शक बने हुए नजर आए…
- इस बाबत 108 एवं एक सौ डायल करके जानकारी दी गई लेकिन प्रशासनिक खेमे से कोई भी सहायता नहीं मिल पाई है।
- घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर ले जाने की पहल की गई हालांकि इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा 108 नंबर भी डायल किया गया।
NEWSTODAYJ : धनबाद के बलियापुर प्रखंड स्थित सिंदूरपुर पंचायत के सीधाबन बस्ती जाने के रास्ते पर सुबह 8:30 बजे से एक युवक गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ रहा स्थानीय लोग मूकदर्शक बने हुए नजर आए कुछ लोगों का कहना है कि इस बाबत 108 एवं एक सौ डायल करके जानकारी दी गई लेकिन प्रशासनिक खेमे से कोई भी सहायता नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़े…Bokaro News : जनता मिलन कार्यक्रम के माध्यम से फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष रखी समस्या…
इसी दौरान दोपहर के लगभग 1:30 बजे रास्ते से गुजरते हुए एबी न्यूज़ संवाददाता ने भीड़ को देखते हुए अपनी बाइक रोक मामले की जानकारी ली जानकारी मिलने के बाद पत्रकार द्वारा बलियापुर थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल को इस बाबत जानकारी दी गई जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बलियापुर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर ले जाने की पहल की गई हालांकि इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा 108 नंबर भी डायल किया गया।
यह भी पढ़े…Dhanbad : उपायुक्त ने की राजस्व एवं पीएम किसान योजना की समीक्षा…
लेकिन एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाई मौके की नजाकत को देखते हुए फोटो को मंगा कर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर भेजा गया इस दौरान घायल युवक की स्थिति को देखते हुए बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक की पहचान नहीं की गई ऐसे में बलियापुर थाना के प्रभारी के ऊपर भी जिम्मेदारी बन रही है कि घायल युवक की जानकारी हासिल करें.