
न्यूज़ सुने
|
Murder : आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने पति- पत्नी की डंडे से पिट -पिट कर हत्या डाला , जांच में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के जेटेया थाना अंतर्गत बड़ा पासेया गांव में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने पति- पत्नी की डंडे से पिट -पिट कर हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि कैलाश गोप एवं बामिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ , फिर झगड़ा इतना बढ़ गया कि इनके बीच मारपीट होने लगी, इस बीच बामिया ने पास पड़े मोटी लकड़ी से कैलाश के सिर पर वार किया।
इस बीच कैलाश की पत्नी बीच-बचाव करने के लिए आई तो बामिया ने उस पर भी लकड़ी से वार किया, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,घटना की जानकारी पाकर पुलिस गांव में पहुंच कर दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है, हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वही पुलिस हत्यारा बामिया की गिरफ्तारी में जुट गई है।