MP सियासी खींचातानी के बीच बड़ा बदलाव एम गोपाल रेड्डी होंगे नए मुख्य सचिव तो शोभा ओझा बनी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष
1 min read
MP सियासी खींचातानी के बीच बड़ा बदलाव एम गोपाल रेड्डी होंगे नए मुख्य सचिव तो शोभा ओझा बनी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष
NEWS TODAY – मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को दो बड़े बदलाव किए गए. कमलनाथ सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती को हटा कर उनकी जगह IAS एम गोपाल रेड्डी को मुख्य सचिव के पद पर तैनात कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी शोभा ओझा को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.
ये भी पढ़े-कोरोनावायरस पर अमेरिका-चीन का एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप
राज्य सरकार के इस फैसले को प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट से ही जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए कि 31 मार्च को IAS एसआर मोहंती रिटायर होने वाले थे, लेकिन अचानक उनका पद गोपाल रेड्डी को दे दिया गया. रेड्डी हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए हैं और कमलनाथ के खास माने जाते हैं. 1985 बैच IAS अधिकारी गोपाल रेड्डी इससे पहले छिंदवाड़ा के कलेक्टर भी रह चुके हैं.