
न्यूज़ सुने
|
monsoon session 2020 : पांच दिनों का झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का संचालन आज से , विपक्ष सरकार पर हमला बोला , सत्ता भी पलटवार किए…
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का संचालन हो रहा है।18 सितंबर से 22 सितंबर तक सत्र का आयोजन होगा।सत्र के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे।मानसून सत्र की कम अवधि को विपक्ष ने छोटा बता कर सरकार पर हमले किये तो वही सत्ता पक्ष ने इस पर पलटवार किया है।सत्र के संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने कहा कि सदस्यों के द्वारा सत्र के संचालन को लेकर सुझाव आया है।
इस सुझावों को शुक्रवार को होने वाली कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में रखेंगे।सदस्यों के सुझाव के अनुरूप विचार विमर्श के उपरांत दोनों दिन दो-दो घण्टे सत्र अवधि बढ़ाने पर निर्णय होगा।दरअसल, सभी दलों के साथ बैठक पर दो-दो घण्टे सत्र की अवधि को बढ़ाने की मांग उठी थी।झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत 18 सितंबर से हो रही है जो 22 सितंबर तक चलना है।सत्र की तैयारी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। विपक्ष यानी बीजेपी सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में है।
वही बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने मानसून सत्र को छोटा सत्र बताकर सरकार पर निशाना साधा है।भारतीय जनता पार्टी के आरोप पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा उन्हें उंगली उठाने से पहले अपने कार्यकाल को देखने की जरूरत है कि उनके कार्यकाल में मॉनसून सत्र कितने दिनों का चला था।उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर जो स्थिति बनी है और किस प्रदेश में कितने दिनों तक हाउस चला इसे भी देखना चाहिए।बहुत जगहों पर बीजेपी की सरकार है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : 47 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुुुुक्त…
वहां का भी आकलन कर लें फिर इस तरह की बात कहें।विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे, इसके लिए पूरे परिसर में फोर लेयर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।10 डीएसपी रैंक के अधिकारी भी लगाए गए हैं।सभी सुरक्षाकर्मियों को विधानसभा परिसर में ब्रीफिंग किया गया।डीआईजी और एसएसपी रांची ने विधानसभा सत्र की जिम्मेवारी संभालने वाले पुलिसकर्मियों को पूरी जानकारी दी।