
Monsoon knock : मुसलाधार बारिश ने गरीब का आशियाँ उजाड़ा , मौनसून के दस्तक के साथ ही एक ओर जहाँ बाढ़ अपनी विभीषिका की चरम…
- मौनसून के दस्तक के साथ ही एक ओर जहाँ बाढ़ अपनी विभीषिका की चरम स्थिति से लोगो को साक्षात्कार करा रही है।
- बारिश की चपेट में आकर पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी अलिगंज निवासी क्रमशः रिंकु पहाडिया एवं मिठुन पहाडिया के कच्चे मकान जमीदोज हो गए।
NEWSTODAYJ पाकुड़ : कोरोना संक्रमण के इस भयावह काल मे प्रकृति भी मानो अपने प्रचंड रौद्ररूप में तांडव कर मानव समुदाय को प्रकृति से खिलवाड़ ना करने की सीख देने पर आमदा है । मौनसून के दस्तक के साथ ही एक ओर जहाँ बाढ़ अपनी विभीषिका की चरम स्थिति से लोगो को साक्षात्कार करा रही है।
वहीं दूसरी ओर रूक रूक कर हो रही लगातार बारिश से गरीबों के मकान ज़मीदोज़ हो रहे हैं तो वहीं अपने आशियाने के उजड़ने की स्थिति में पीडित कभी खुद के उजड़े आशियाने को देखता है तो कभी संबंधित विभाग की ओर चंद मदद मिलने की आश में टकटकी लगाए रहता है ।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : जब सेवा का जज्बा हो, तो कोई बाधा आड़े नहीं आ सकती पढ़े पूरी खबर…
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दो दिनो से लगातार हो रही बारिश की चपेट में आकर पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी अलिगंज निवासी क्रमशः रिंकु पहाडिया एवं मिठुन पहाडिया के कच्चे मकान जमीदोज हो गए । बताते चले कि रिंकु पहाडिया एवं मिठुन पहाडिया दोनो भाई है एवं दो हिस्सो में एक ही जगह सपरिवार वास कर रहे थे ।
यह भी पढ़े…Accident : बालू घाट में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, 15 घंटे बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस…
निर्दयी बारिश ने दोनो के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है । इस बाबत दैनिक मजदूरी करने वाले रिंकु पहाडिया ने बताया कि गत दिनो लगभग साढ़े तीन बजे दो भाइयो का मकान बारिश की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया । बकौर रिंकु पहाडिया इस क्रम में उसके घर के अंदर रखे पलंग, चौकी व बर्तन जैसे जरूरी समान बेकार हो गए है ।
सरकारी मदद मिलने के बाबत पूछे जाने पर रिंकु ने बताया कि फिलहाल तो वे अपने आशियाने को किसी तरह फिर से खड़ा करने में लगे हैं। इस मामले में वार्ड पार्षद अरूण सरदार ने संपर्क करने पर बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वे रिंकु पहाडिया के घर गए थे ।
एक सवाल के जबाब में वार्ड पार्षद ने बताया कि संबंधित व्यक्ति के द्वारा विभागीय सहायता की पेशकश के लिए आवेदन मिलते ही वे निजी स्तर पर पीडित को मदद दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे ।