
Moharram 2020 : कोरोना को देखते हुए इस बार नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस…
- कोरोना महामारी( कोविड-19) को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर ऐसा करने का निर्णय लिया गया है।
- पर्व को आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा. प्रशासन के द्वारा जो गाइडलाइन दिया गया है उसका पालन किया जाएगा।
NEWSTODAYJ लातेहार : पलामू प्रमंडल में मोहर्रम के ताजिया को लेकर चर्चित रहा पोखरी कला में इस बार मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. कोरोना महामारी( कोविड-19) को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर ऐसा करने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़े…Crime : संदेहास्पद परिस्थिति स्कॉर्पियो चालक का शव बरामद , जांच में जुटी पुलिस…
बरवाडीह में शांति समिति की हुई बैठक के बाद हाजी मुमताज अली के आवास पर मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के जेनरल खलीफा समसुल अंसारी ने बैठक कर उपस्थित लोगों को जानकारी दी. बताया गया कि पर्व को आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा. प्रशासन के द्वारा जो गाइडलाइन दिया गया है उसका पालन किया जाएगा।
इस मौके पर नायब खलीफा महबूब आलम, सुभानी मियां, जाकिर अंसारी ऐनुल होदा , रहीमुद्दीन अंसारी ,मोहम्मद सलीम अंसारी, अफरोज आलम ,दिलावर अंसारी, मंसूर आलम ,मोहम्मद हदीस, मुस्तकीम अंसारी, गुलाम गौस, शकील अहमद ,हेसामुल अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.