
Minister recovers from corona : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कोरोना टेस्ट नेगेटिव , रिम्स से डिस्चार्ज होंगे…
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था। कोरोना की जांच कराने के बाद रिपोर्ट आने तक बन्ना गुप्ता ने नियमाें का पालन नहीं किया और कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे।
बताया गया है कि आज स्वास्थ्य मंत्री को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। हजारीबाग जिले के मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। संक्रमण के शुरुआती लक्षण का आभास होते ही उन्होंने अपनी जांच कराई। इसमें रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। वे आरोग्यम हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं।
संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। मालूम हो कि जिले के यह दूसरे विधायक हैं जो संक्रमित हुए हैं। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की रिपोर्ट भी एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आई थी।सोमवार को बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सिंह, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद तथा पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक
शशिभूषण मेहता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि झारखंड में कई विधायक और मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक जगन्नाथ महतो, विधायक पूर्णिमा सिंह आदि लोग भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।