Mann Ki Baat : 100 साल पुरानी अन्नपूर्णा की प्रतिमा आएगी वापस, 1913 में वाराणसी से हुई थी चोरी , Canada की सरकार को PM ने कहा शुक्रिया…
1 min read
Mann Ki Baat : 100 साल पुरानी अन्नपूर्णा की प्रतिमा आएगी वापस, 1913 में वाराणसी से हुई थी चोरी , Canada की सरकार को PM ने कहा शुक्रिया…
NEWSTODAYJ : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी सुबह 11 बजे से रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम के जरिए अपना संबोधन शुरू कर चुके हैं। यह मन की बात का 71वां संस्करण है। पीएम मोदी देश में कोरोना वैक्सीन का जायजा लेने के बाद आज देश को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले 17 नवंबर को पीएम मोदी ने कार्यक्रम के 71 वें संस्करण के लिए लोगों से सुझाव मांगे थे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्तूबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था।पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, ‘हर भारतीय को ये जानकर खुशी होगी कि देवी अन्नपूर्णा की एक प्रतिमा कनाडा से वापस आ रही है। कनाडा से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति वापस लाने में सहयोग करने वालों का मैं धन्यवाद करता हूं। मां अन्नपूर्णा की ये मूर्ति 1913 में वाराणसी से चोरी हो गई थी।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं, Canada की सरकार और इस पुण्य कार्य को संभव बनाने वाले सभी लोगों का इस सहृदयता के लिये आभार प्रकट करता हूं।
यहभी पढ़े…Lucknow tour : रक्षा मंत्री दो दिवसीय लखनऊ दौरा पर रहेंगे , पूरे क्षेत्रो की करेंगे दौरा…
माता अन्नपूर्णा का, काशी से, बहुत ही विशेष संबंध है। अब, उनकी प्रतिमा का वापस आना हम सभी के लिए सुखद है।मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की वापसी के साथ, एक संयोग ये भी जुड़ा है, कि, कुछ दिन पूर्व ही World Heritage Week मनाया गया है। World Heritage Week, संस्कृति प्रेमियों के लिए, पुराने समय में वापस जाने, उनके इतिहास के अहम पड़ावों को पता लगाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है।