
Liquor smuggling : शराब से भरा स्कोर्पियो वाहन जब्त , बंगाल से बिहार तस्करी की मिली थी पुलिस को सूचना , दो तस्कर भी गिरफ्तार…
- धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक को किसी ने गुप्त सूचना दी कि बंगाल की ओर से आ रही एक स्कार्पियो में शराब बिहार ले जाया जा रहा है।
- गोबिंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने अपने टीम के साथ गोबिंदपुर प्रखंड के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया।वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो संख्या (BR IZ – 0007) की तलाशी ली गई।
NEWSTODAYJ : धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी सरिता मुर्मू के नेतृत्व में गोबिंदपुर पुलिस ने फकीरडीह स्थित प्रखंड कार्यालय के समीप लगाए गए वाहन चेकिंग के दौरान बंगाल से आ रही सफेद स्कार्पियो से भारी मात्रा विदेशी शराब जब्त की गई।बताया जाता है कि धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक को किसी ने गुप्त सूचना दी।
कि बंगाल की ओर से आ रही एक स्कार्पियो में शराब बिहार ले जाया जा रहा है ।इस सूचना के बाद गोबिंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने अपने टीम के साथ गोबिंदपुर प्रखंड के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया।वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो संख्या (BR IZ – 0007) की तलाशी ली गई ।तलाशी के क्रम में सीट के नीचे छिपाकर रखा गया 120 पीस रायल स्टेग की बोतल बरामद की गई।
इसके साथ ही पुलिस ने बिहार के दानापुर पटना के रहने वाले राकेश कुमार और राहुल कुमार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया आंकी गई जा रही है।छपेमारी में गोबिंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार के अलावे दीपक कुमार , नीतीश अश्वनी और आरक्षी धनंजय कुमार सिंह आदि शामिल थे ।