Life in panic : दहशत के साये मे रात दिन जीने को मजबूर लोग , कभी भी बड़ी घटना होने की संकेत दे रही दीवारें…
1 min read
Life in panic : दहशत के साये मे रात दिन जीने को मजबूर लोग , कभी भी बड़ी घटना होने की संकेत दे रही दीवारें…
- झरिया के अग्नि प्रभावित व भू धसान क्षेत्रो मे रहनेवाले लोग दहशत के साये मे रात दिन जीने को मजबूर है।
- बारिश होते ही पुरे इलाके मे गैस का धुआ तेजी से होने लगता है यहां तक की घर के अंदर से जहरीली गैस का रिसाव भी होते रहता है।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया कोयलनांचल में लगातार हो रही आफत की बारिश से पुरा जन जीवन अस्तवयस्त हो चुका है ऐसे मे झरिया के अग्नि प्रभावित व भू धसान क्षेत्रो मे रहनेवाले लोग दहशत के साये मे रात दिन जीने को मजबूर है जी हां हम बात कर रहे हे भूधसान क्षेत्र घनुडीह मल्लाह बस्ती ,बालुगद्दा, कुकूरतोपा के इलाकों का यहां के लोग सीने पर पत्थर रख कर पुरे परिवार के साथ दरार व गैस रिसाव वाले घरों मे रहने को मजबूर है।
उनका कहना है कि बारिश होते ही पुरे इलाके मे गैस का धुआ तेजी से होने लगता है यहां तक की घर के अंदर से जहरीली गैस का रिसाव भी होते रहता है उसी मे बेबसी का दंस झेल कर रहते है वहीं लोगों का कहना है कि बीसीसीसीएल प्रबंधन का साफ तौर पर कहना है कि सर्वे के आधार पर पुनर्वास किया जायेगा. अब वैसे मे एक परिवार के 8 से 10 लोगों का सर्वे मे एक नाम आता है बाकी परिवार इसी आग और धुये मे रहना पडेगा।
यहीं कारन है लोग जान जोखिम में डाल कर रह रहे है जब भी गोफ या दरार होती है तो बस्ती के कुछ लोगो का नाम लिस्ट में आता है और बीसीसीएल जोर जबदस्ती कर जरेडा के तहत बनाया गया पुनर्वासित एरिया बैलगाड़ियां भेज दिया जाता है हमलोगो का कहना है कि बीसीसीएल हम लोगो को एक साथ पुनर्वासित करे तभी यहां से जायेगे।