LAUNCH-कोरोनावायरस उपचार में मदद के लिए Cipla लॉन्च करेगी Ciplenza-कीमत होगी 68 रुपये
1 min read
LAUNCH-कोरोनावायरस उपचार में मदद के लिए Cipla लॉन्च करेगी Ciplenza-कीमत होगी 68 रुपये
- इसका इस्तेमाल कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के लिए आपातकालीन तौर पर किया जाएगा
- हल्के और मध्यम मामलों के कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए हुए क्लीनिकल ट्राइल में बेहतर परिणाम
NEWSTODAYJ – कोरोनावायरस के मरीजों के उपचार में मदद के लिए फार्मास्युटिकल कंपनी Cipla लिमिटेड ने Favipiravir दवा के इस्तेमाल को लेकर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से रेगुलेटरी एप्रूवल ले लिया हैl इस दवा को Ciplenza ब्रांड के नाम से लॉन्च किया जाएगा और इसका इस्तेमाल कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के लिए आपातकालीन तौर पर किया जाएगाlकंपनी ने कहा है कि दवा की मांग को पूरा करने के अपने प्रयासों के तहत, वह अगस्त के पहले सप्ताह में कमर्शियल तौर से Ciplenza को लॉन्च करेगी और प्रत्येक टैबलेट की कीमत 68 रुपये होगीl दवा का उचित और समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए, सप्लाई मुख्य रूप से हॉस्पिटल चैनल्स और ओपने चैनल्स के माध्यम से की जाएगी, कोविड -19 से ज्यादा प्रभावित इलाकों को प्राथमिकता दी जाएगीl Favipiravir एक ऑफ पेटेंट, ओरल एंटीवायरल दवा है, जिसे मूल रूप से जापान में फूजी फार्मा द्वारा खोजा गया और विशेष रूप से हल्के और मध्यम मामलों के कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए हुए क्लीनिकल ट्राइल में इसने बेहतर परिणाम दिखाए हैंl
ये भी पढ़े….
CONTROVERSY- भारत नेपाल सीमा पर घास काटने को लेकर झड़प-नेपाल पुलिस ने की हवाई फायरिंग