
न्यूज़ सुने
|
Land grab charge : दो पक्षों के बीच जमकर विवाद धोखाधड़ी कर जबरन जमीन हथियाने का आरोप…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा प्रखंड के कालूबथान ओपी क्षेत्र अंतर्गत खोखरा पहाड़ी पंचायत के मुख्य मार्ग पर स्थित एक जमीन को लेकर शनिवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ जिसमें मामला अहिंसक होने पर मौके पर कालू बथान ओपी पुलिस को पूरे दलबल के साथ पहुंचकर स्थिति नियंत्रण करनी पड़ी मामला खोखरा पहाड़ी के मुख्य मार्ग पर स्थित एक आदिवासी की जमीन की है।
जिसमें आदिवासी सरवन टू डू द्वारा वर्तमान में जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई पर उनकी जमीन को धोखाधड़ी कर जबरन हथियाने का सीधा सीधा आरोप लगाया सरवन टुडू ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में उनके कुछ रिश्तेदारों ने उनकी जमीन को वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई को बेच दिया जो पूरी तरह से अवैध है और उस उक्त जमीन पर रोबिन चंद्र जी द्वारा अवैध चारदीवारी का निर्माण कराया गया है।
यह भी पढ़े…Nutrition month 2020 : पोषण माह के तहत दुलमी प्रखंड में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान…
जब इसकी सूचना सरवन टू डू को मिली तो उसने आकर उक्त जमीन पर अपना दखल साबित किया मौके पर स्थिति अनियंत्रित हुई जब सैकड़ों की संख्या में स्त्री तथा पुरुष आदिवासी मूल के लोग एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे स्थिति बिगड़ता देख कालुबथान ओपी प्रभारी रामाशीष पासवान को अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया तथा उक्त जमीन पर 107 लगाने की बात कही आदिवासी समूह की अगुवाई मासस के स्थानीय नेता गौतम दसौंदी तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ठाकुर माझी कर रहे थे।
यह भी पढ़े…Civil aviation minister : नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने हवाई अड्डे का निरीक्षण किया…
ठाकुर मांझी ने सीधे सीधे आरोप जिला परिषद् अध्यक्ष रोबिन चंद्र बोस पर लगाया कि वे आदिवासियों की जमीन को धोखाधड़ी कर अवैध तरीके से जबरन अपने नाम करवा कर उस पर अवैध कोई व्यवसाय खड़ा करना चाहते हैं जिसे किसी भी परिस्थिति में होने नहीं दिया जाएगा घटनास्थल पर हालांकि न कोई समर्थक न खुद रोबिन गोराई ही मौजूद दिखे पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को सामान्य किया तथा मामले को प्रखंड के सीईओ के संज्ञान में ले जाकर मामले के निपटारे की बात कही।