koyla raid : अवैध कोयला छापेमारी , 117 टन कोयला के साथ एक गिरफ्तार…
1 min read
koyla raid : अवैध कोयला छापेमारी , 117 टन कोयला के साथ एक गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में एक ओर जहां कोरोना वायरस बृहद पैमाने पर अपने पांव पसार रहा है जिसको देखते हुए पूरे देश में प्रशासनिक अधिकारी संक्रमण को रोकने में प्रयासरत है उसी का फायदा अवैध कोल कारोबारी उठा रहे हैं। देर रात निरसा थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर गांव स्थित महामाया फ्यूल्स में निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर लगभग 117 टन अवैध कोयला सहित साइकिल एवम बाइक जप्त किया।
साथ ही साथ भट्ठा मालिक रमेश गोप को भी मौकाए वारदात से गिरफ्तार भी किया। आपको यह बता दें कि लगातार हो रही छापेमारी के बावजूद भी अवैध कारोबारियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वो रुकने का नाम नहीं ले रहा है और मिली जानकारी के अनुसार राजा कोलियरी आउट सोर्सिंग में जो अवैध उत्खनन होता है वो अवैध कोयला उक्त भट्ठे में ही खपाया जाता है।