Kolkata Fire : इमारत में आगलगी कांड में 9 लोगो की मौत के बाद PM MODI ने परिजनों को दो-दो लाख के मुआवजे का किया ऐलान…

Kolkata Fire : इमारत में आगलगी कांड में 9 लोगो की मौत के बाद PM MODI ने परिजनों को दो-दो लाख के मुआवजे का किया ऐलान…
NEWSTODAYJ नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के कोलकाता के स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया है।इस आग की चपेट में आने से नौ लोगों की जान चली गई है. मरने वाले नौ लोगों में चार फायर फाइटर दो रेलवे कर्मचारी और एक पुलिस वाले का समावेश है।इस हादसे में मरने वाले के परिजनों को दो-दो लाख के मुआवजे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है।
जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।साथ ही सूबे की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी मृतकों के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता और परिजन को नौकरी देने की घोषणा की है।प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में आग लगने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी गई है।
वहीं इस हादसे के बाद मौके पर सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची।सरकार में मंत्री सुजीत बोस और फिरहाद हाकिम भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता आग हादसे पर दुख जताया है।