
न्यूज़ सुने
|
Kisan Sunrise Scheme Launched : प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो लिंक से गुजरात में किए 3 उद्घाटन, किसान सूर्योदय योजना लॉन्च…
NEWSTODAYJ : गुजरात (एजेंसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो लिंक के जरिए गुजरात में किसान सूर्योदय योजना लॉन्च की। इस योजना के तहत गुजरात के किसानों को सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने गिरनार में 2320 मीटर रोपवे का भी उद्घाटन किया। इस रोपवे पर एक घंटे में 1000 पैसेंजर्स यात्रा कर सकते हैं। इसी कार्यक्रम में Paediatric Heart Hospital का भी उद्घाटन हुआ।इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये तीनों योजनाएं गुजरात की शक्ति, भक्ति, स्वास्थ्य के प्रतीक हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि किसानों को रात की बजाए जब सुबह यानी कि 5 बजे से लेकर रात 9 बजे के दौरान तीन फेज बिजली मिलेगी, ये नया सवेरा ही तो है. मैं गुजरात सरकार को बधाई दूंगा कि बाकी व्यवस्थाओं को प्रभावित किए बिना, ट्रांसमिशन की बिल्कुल नयी कैपेसिटी तैयार करके ये काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत अगले 2-3 वर्षों में लगभग 3.5 हजार सर्किट किलोमीटर नयी ट्रांसमिशन लाइनों को बिछाने का काम किया जायेगा।
Prime Minister Narendra Modi launches the ‘Kisan Suryodaya Yojana’ for the farmers of Gujarat.
It aims to provide day-time power supply for irrigation to farmers. pic.twitter.com/wYFgOOI3Ab
— ANI (@ANI) October 24, 2020
रोप-वे पर पीएम मोदी ने कहा कि गिरनार पर्वत पर मां अंबे विराजती हैं, गोरखनाथ शिखर भी है, गुरु दत्तात्रेय का शिखर है और जैन मंदिर भी है। यहां की सीढ़ियां चढ़कर जो शिखर पर पहुंचता है, वो अद्भुत शक्ति और शांति का अनुभव करता है। अब यहां विश्व स्तरीय रोप-वे बनने से सबको सुविधा मिलेगी, दर्शन का अवसर मिलेगा।