
Khel news,वासेपुर में WPL का खिताब QM चैलेंजर ने अपने नाम किया’वासेपुर के युवाओं में दिखा खेल के प्रति रुझान…
NEWSTODAYJ: धनबाद:WPL का खिताब QM चैलेंजर ने अपने नाम किया टॉस हार कर पहले गेंदबाजी करने उतरी QM चैलेंजर की टीम QM चैलेंजर के गेंदबाजों ने गेंदबाजी करते हुए बाईपास बिंदास को महज 65 रन पर ढेर कर दी बाईपास बिन्दास की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक पार नही कर पाया QM चैलेंजर की और से गेंदबाजी में दीपक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिया जवाबी पारी खेलने उतरी QM चैलेंजर की टीम 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया QM चैलेंजर की ओर से गुलशन ने 35 रन की नाबाद पारी खेली QM चैलेंजर पहली बार WPL का खिताब अपने नाम की मैन ऑफ दी मैच गुलशन को दिया गया मैन ऑफ दी टूर्नामेंट का अवार्ड दीपक राम को दिया गया वही बेस्ट बेस्ट बैट्समैन राजा को दिया गया, मैच में बतौर मुख्यअथिति कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह और कांग्रेस नेता राशिद रजा अंसारी और मिस क्वीन कोमल जायसवाल और WPL के चेयरमैन इकबाल के हाथों से विजेता और उप विजेता टीम को प्राइज प्रधान किया गया मैच में पूरा आईपीएल वाला मंच था मैच में कमेंटेटर की भूमिका वज़ीद ने किया वज़ीद को बेस्ट कमेन्टर का अवार्ड भी दिया गया