Khel news,फाइनल मैच के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन।यहिया नगर स्टार ने मारी बाजी
1 min read
DHANBAD:भुली:12 जून से चल रहे आजादनगर प्रिमयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का” आज रविवार को समापन हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में धनबाद यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार गौरव और धनबाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनवर शमीम, व भूली ओपी प्रभारी नंदू कुमार पाल उपस्थित रहे साथ ही वार्ड 5 की पार्षद प्रत्याशी निरुपमा देवी भी शामिल रही
वहीँ इस खेल का अयोजन वार्ड 17 के पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद खुर्शिद अंसारी और उनके टीम द्वारा आयोजित किया गया। टूर्नामेंट का उद्देश वार्ड 17 के युवाओं को खेल के प्रति जागरूकता करना था।
जिसमें एंट्री फि मात्र 1 रुपए रखा गया था।और कुल 14 टीमों ने खेल में हिस्सा लिया था। 10 ओवर के इस खेल में आज फाइनल मुकाबला याहिया नगर स्टार और स्टार 11 के साथ हुआ।
जिसमें यहिया नगर स्टार ने बाजी मारी और स्टार 11 रनर रहें। पहले बल्लेबाजी करते हुए याहिया नगर ने 113 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार 11 63 रनों में सिमट गई। अतिथियों ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
वहीँ पार्षद प्रत्यासी खुर्सीद अंसारी ने मीडिया को बताया के इस तरह खेल का आयोजन लगातार होता रहेगा ताकि खेल के प्रति युवाओं का हौशला बना रहे,