
न्यूज़ सुने
|
Karthik Purnima 2020 : नदियों में आस्था की डुबकी श्रद्धालुओं ने लगाई…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर।कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओ ने लगाई आस्था की डुबकी।जमशेदपुर के सोनारी दोमुहानी नदी, मानगो सुवर्णरेखा,आदित्यपुर खरकई नदी में लोग पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाई और पूजा – अर्चना किया और गरीबो के बीच दान दिए,
ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान करने से शरीर में जो कष्ट है, वह खत्म हो जाता है और दान करने से पुण्य के भागी बनते हैं, उधर शहर की दोनों नदियों में लोग पहुँचे हुए थे, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए लोगो की संख्या थोड़ी कम रही।