Juvenile arrested : जुए अड्डे से आठ जुआरियों के साथ हज़ारो रुपए एवं 16 बाइक जप्त
1 min read
Juvenile arrested :जुए अड्डे से आठ जुआरियों के साथ हज़ारो रुपए एवं 16 बाइक जप्त…
NEWSTODAYJ : सरायकेला जिले के गम्हरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रामचंद्र पुर गांव में संचालित एक झोपड़ी नुमा जुआ के अड्डे पर छापामारी करते हुए 8 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है , साथ ही पुलिस ने यहां से नगदी समेत अन्य सामान भी बरामद किए हैं। सरायकेला जिले के एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामचंद्रपुर गांव के पास अवैध रूप से जुआ का अड्डा संचालित किया जा रहा है ,
जिसके बाद एसडीपीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया , पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पावर ग्रिड के पीछे चारदीवारी के पास झोपड़ी नुमा जुआ के अड्डे पर छापा मारा इस दौरान यहां जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने इनके पास से कुल 16 हजार 580 रूपये नगद बरामद किए, इसके अलावा 16 मोटरसाइकिल , 8 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है, पुलिस के गिरफ्त में आए अभियुक्त विमल नायक , वरुण मंडल , काले चंद्र बेसरा , प्रेमजीत मंडल, सुमंद्र पीले , विलास दास , शैलेंद्र सिंह और सेमा रजक है।
यह भी पढ़े…Death by thunderclap : वज्रपात होने से एक वीर्ध् की मौत , खेत मे पानी देखने के लिए गए थे…
, पुलिस के गिरफ्त में आए सभी आरोपी सरायकेला जिला समेत जमशेदपुर के रहने वाले बताए जाते हैं।ममाले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी झा ने बताया की इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी सामानों को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।