Jharkhand Weather:जिलों में मौसम ने बदली करवट,कई दिनों तक होगी बारिश
1 min read
NEWSTODAYJ_JHARKHAND:राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी रांची समेत कई जिलों में आज से बारिश शुरू हो गई. मालूम हो मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में 13-15 नवंबर तक बारिश होने की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें….Jharkhand news:21 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश बरामद,ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
आज यानी 13 नवंबर को रांची समेत आसपास के इलाकों में सुबह से ही आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश भी शुरू हो गई है. रांची के अलावा कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं. बीते कुछ दिनों राज्य में हवा की गति सामान्य रही जिसकी वजह से ठंड का प्रभाव अधिक नहीं दिखा, लेकिन अब बारिश खत्म होने के बाद 16 नवंबर से राज्य में ठंड बढ़ेगी. राहत की बात यह है कि ठंड के साथ अभी कोहरे का कुछ खास असर नहीं दिखेगा.