Jharkhand Police : डीजीपी का निर्देश,सभी जिलों के एसएसपी व एसपी जांच कर जर्जर भवनों से तत्काल पुलिसकर्मियों को हटाएं…
1 min read
Jharkhand Police : डीजीपी का निर्देश,सभी जिलों के एसएसपी व एसपी जांच कर जर्जर भवनों से तत्काल पुलिसकर्मियों को हटाएं…
- सभी जिलों के एसएसपी-एसपी व सभी समादेष्टा को आदेश दिया है कि वे विशेष एहतियात बरतें।
- बड़ी संकट जनता के सामने उत्पन्न हो गई हो, तो इस स्थिति में अपने पास उपलब्ध संसाधन से उनकी मदद करें।
NEWSTODAYJ रांची : झारखंड राज्य में लगातार हो रही बारिश और तेज हवा को देखते हुए डीजीपी एमवी राव ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी व सभी समादेष्टा को आदेश दिया है कि वे विशेष एहतियात बरतें। डीजीपी ने जारी आदेश में कहा है कि वैसे पुलिस प्रतिष्ठान, थाना, कार्यालय, आवासीय परिसर, बैरक जहां पानी टपकता है, जो पुराने व कमजोर हो चुके हैं।
यह भी पढ़े…Accused arrested : वन विभाग के एक अधिकारी की पत्नी से छेड़खानी , आरोपी ने जुर्म कबूला…
उसकी तुरंत इंजीनियर से जांच करवा लें। अगर वह सुरक्षित नहीं है, तो उसे तत्काल खाली करवाएं और उसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था करें।डीजीपी ने यह भी आदेश दिया है कि अगर जल जमाव या किसी तरह की कोई बड़ी संकट जनता के सामने उत्पन्न हो गई हो, तो इस स्थिति में अपने पास उपलब्ध संसाधन से उनकी मदद करें।
जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित कर भी उनकी सहायता की कोशिश करें। अगर पुलिस मुख्यालय से किसी सहयोग की आवश्यकता हो, तो दूरभाष या कंट्रोल रूम के माध्यम से उनसे (डीजीपी से), आइजी प्रोविजन, आइजी अभियान या आइजी मानवाधिकार से संपर्क करें।
पुलिस मुख्यालय पहुंचे डीजीपी, अफसरों-शुभचितकों ने दी बधाई
झारखंड में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति को अवैध बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका खारिज होने के बाद डीजीपी एमवी राव बुधवार को दिल्ली से लौटे और गुरुवार की सुबह पुलिस मुख्यालय पहुंचे।
वहां अधीनस्थ अफसर सहित कई शुभचितक उनसे मिलने पहुंचे और उन्हें बधाइयां दीं। राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार तीन दिनों के भीतर कोई हवाई मार्ग से राज्य में वापसी करता है, तो उसे होम क्वारंटाइन की बाध्यता नहीं होगी। यही कारण है कि डीजीपी होम क्वारंटाइन नहीं हैं और वे अपने दैनिक कामकाज निपटा रहे हैं।