Jharkhand news:75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में शाम को एट होम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min read
NEWSTODAYJ_Ranchi:75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में शाम को एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई अधिकारी शरीक हुए. राजभवन में आयोजित “एट होम कार्यक्रम” में जिसमें राज्यपाल रमेश बैस ने सभी का अभिवादन करते हुए राजभवन आए तमाम मेहमानों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन में “एट होम कार्यक्रम” का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी संग शरीक हुए. इसके अलावा बीजेपी विधायक दल के नेता समेत प्रदेश के आला अधिकारी भी इस आयोजन में शामिल हुए.देखें पूरी वीडियो
पत्नी और बच्चों के साथ राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
राजभवन में आयोजित एट होम कार्यक्रम में राज्य की प्रथम महिला रामाबाई बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व विधानसभा सदस्य नवीन जयसवाल और समरी लाल, महापौर आशा लकड़ा, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का सहित कई वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.