Jharkhand news:5 बच्चों के तस्करी कर रहे तीन तस्कर को पुलिस ने दबोचा,बच्चों को सुरक्षित मुक्त कराया
1 min read
NEWSTODAYJ_Giridih : 5 बच्चों को तस्करी के लिए सूरत ले जाया जा रहा था. गिरिडीह ताराटांड़ थाना पुलिस ने सभी को तस्करों से सुरक्षित मुक्त कराया. पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. मामले की जांच में महिला थाना पुलिस और गिरिडीह बाल संरक्षण समिति संयुक्त रुप से जुटी हुई है. इस दौरान बाल संरक्षण समिति के प्रभारी पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम ने पांचों बच्चों के परिजनों को मामले की जानकारी दी.
जिसके बाद परिजन समाज कल्याण विभाग पहुंचे. मामले में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें बबलू सोरेन, दिनेश मंडल और मुन्ना मंडल शामिल है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने कबूल किया है कि वे तीनों पांचों बच्चों को गिरिडीह के ताराटांड़ से सूरत ले जाया जा रहा था. तिनों आरोपी बिहार के जमुई जिले के रहने वाले हैं.
इधर समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम ने बताया कि पांचों बच्चों को सुरक्षित कर लिया गया है और इनके परिजनों को बुलाकर अब बच्चों को सौंपने की प्रकिया पूरी की जा रही है.
समाज कल्याण पदाधिकारी अलका के अनुसार बच्चों में गिरिडीह के तिसरी के लोकायनयनपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार और पंकज कुमार के अलावे देवरी के भेलवाघाटी निवासी पप्पू कुमार समेत बिहार के जमुई निवासी संतोष कुमार और संतोष मुर्मु शामिल है.
मामले का खुलासा शुक्रवार की शाम को उस वक्त हुआ, जब तस्कर इन बच्चों को एक टाटा मैजिक से लेकर ताराटांड़ से धनबाद रेलवे स्टेशन जा रहे थे. जहां से सूरत के ट्रेन में इन बच्चों बैठाना था.