
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : महिलाओं-छात्रों के साथ रोज दरिंदगी हो रही है ओर राज्य सरकार कान में तेल डाल कर सोई हुई है-जितेंद्र मिश्रा…
NEWSTODAYJ : रामगढ।हिंदू समाज पार्टी के छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार के ऊपर विरोध जारी करते हुए कहां की दिन पर दिन जिस तरह से झारखंड में महिलाओं-छात्रों के साथ रोज दरिंदगी हो रही है। कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और राज्य सरकार कान में तेल डाल कर सोई हुई है और आज फिर एक हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा की हत्या की गई.
यह भी पढ़े…Bokaro News : कथारा एरिया में सिलाई मशीन का हुआ वितरण…
झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल पीटीपीएस डैम में और जिस तरह से पानी में तैरती हुई छात्रा की लाश मिली वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है ओर जिस तरह से छात्रा के शव के हाथ पैर बंधे हुए है जिससे पता चलता है कि छात्रा की हत्या के साथ दुष्कर्म भी की गई होगी इसलिए प्रशासन जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करें अन्यथा अब कड़ा रुख अपनाते हुए सरकार के विरोध में ओर कानून व्यवस्था के विरोध आंदोलन किया जाएगा।