
Jharkhand News : महिला की मौत परिजनों ने लगाया डॉक्टर आरोप…
NEWSTODAYJ : बोकारो में इलाज के दौरान गीता देवी की मौत होने के बाद देर रात सिटी सेंटर में स्थित सत्यम अस्पताल में जमकर में हंगामा हुआ।हंगामे की सूचना मिलने पर सेक्टर- 4 एवं सेक्टर- 6 थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।जानकारी के अनुसार, गीता देवी को बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए बोकारो के सेक्टर-4 में स्थित सत्यम अस्पताल में 4 मार्च को भर्ती कराया गया था।
यहां ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति खराब होने पर उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।यहां महिला की स्थिति नाजुक होने पर उसे रिम्स (RIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां उसकी की मौत हो गई. मौत होने के बाद परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन सही तरीके से नहीं किए जाने के कारण मरीज की मौत हुई है।बता दें कि बीते शुक्रवार को गीता देवी को सेक्टर- 4 में स्थित सत्यम अस्पताल में बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था।
यहां ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने के कारण उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।महिला की नाजुक स्थिति के कारण वहां उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने बोकारो के सेक्टर-4 में स्थित सत्यम अस्पताल पहुंचकर अस्पताल के प्रबंधन और डॉक्टरों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने को लेकर हंगामा किया।परिजनों का कहना है डॉक्टर के द्वारा गलत तरीके से महिला का ऑपरेशन किए जाने के कारण महिला की मौत हुई है जिसकी परिजनों ने लिखित शिकायत सेक्टर- 4 के थाने में की है।मृतक महिला गीता देवी बहुत ही गरीब परिवार से हैं और पति मजदूरी का काम करते हैं।