Jharkhand News : पत्नी के आत्म हत्या के एक महीने बाद पति भी आत्म हत्या कर लिया ,पुलिस जुटी जांच में…
1 min read
Jharkhand News : पत्नी के आत्म हत्या के एक महीने बाद पति भी आत्म हत्या कर लिया ,पुलिस जुटी जांच में…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर।शहर में इन दिनों आत्महत्या का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में आत्महत्या की घटनाएं आम होते जा रही है ताजा मामला जुगसलाई थाना अंतर्गत इस्लामनगर का है जहां पत्नी की आत्महत्या के एक महीने बाद पति मोहम्मद सोहेल ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार एक महीना पहले जुगसलाई इस्लाम नगर निवासी एक महिला ने घरेलू विवाद में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,
जहां महिला की मौत के बाद उसके बच्चे और पति पड़ोस में ही अपने रिश्तेदार के यहां रहने लगे वही रविवार रात महिला के पति मोहम्मद सोहेल अपने पुराने घर पर अगरबत्ती जलाने गए और लौटकर नहीं आए काफी देर होने के बाद उनके रिश्तेदारों ने उनकी खोजबीन की तो पाया कि जिस घर में पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी उसी घर में 35 वर्षीय मोहम्मद सोहेल चुन्नी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों ने देर न करते हुए घटना की जानकारी जुगसलाई पुलिस को दी जहां जुगसलाई पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है, वही घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई मोहम्मद जुबैद ने बताया कि एक महीने पहले मृतक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जिससे वह काफी तनाव में रहने लगा और रविवार रात घर में अपने आप को अकेला पाकर उसने चुन्नी के सहारे जिस स्थान पर उनकी पत्नी ने आत्महत्या की थी उसी स्थान पर उनके भाई ने भी आत्महत्या कर ली, वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है पर पुलिस इस मामले में जांच की बात कह कर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दी।