Jharkhand News : जनजाति बिरहोर परिवार की बालिकाओं को अंबेडकर स्मारक उच्च बिद्यालय ने नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ पाठ्य पुस्तक प्रदान करने की घोषणा की…
1 min read
Jharkhand News : जनजाति बिरहोर परिवार की बालिकाओं को अंबेडकर स्मारक उच्च बिद्यालय ने नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ पाठ्य पुस्तक प्रदान करने की घोषणा की…
NEWSTODAYJ : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबूल पंचायत के बिरहोर टंडा तुलबूल के चार आदिम जनजाति बिरहोर परिवार की बालिकाओं को अंबेडकर स्मारक उच्च बिद्यालय, तुलबूल प्रबंध समिति ने नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ पाठ्य पुस्तक प्रदान करने की घोषणा की है।विद्यालय के सचिव मोहन साव ने गणतंत्र दिवस समारोह पर इसकी घोषणा की।आदिम जनजाति बिरहोर परिवार की चारों बालिकाएं 28 जनवरी को विद्यालय पहुंचीं।
जिन्हें विद्यालय के प्रधानाध्यापक चुनमुन कुमार ने चारों छात्राओं का नामांकन किया।इनके नाम उषा बिरहोर, सुनीता कुमारी, रतनी बिरहोर एवं सिमोली कुमारी है। एक मल्हार युवक भी है।इस सबंध में सचिव श्री साव ने कहा सभी बालिकाएं मध्य विद्यालय तुलबूल से आठवीं पास की हैं, पर पैसे के अभाव में पढ़ाई छोड़कर अपने घरेलू कार्य में जुट गयी थीं. इस बात की सूचना श्री साव को मिलने पर चारों बिरहोर बालिकाओं के अभिभावकों से संपर्क किया गया।छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि आसपास में सरकारी हाईस्कूल नहीं है।
और हमलोगों के पास फीस देने के अलावा किताब खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, तो कैसे बेटियों को पढ़ाई करायेंगे।श्री साव ने चारों बालिकाओं से पूछताछ की, तो सभी ने पढ़ाई की इच्छा जतायी।तब श्री साव ने सभी चारों बालिकाओं को विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा देने की बात कही।इसके साथ ही पुस्तक भी देने की बात कही।इस मौके पर रामचन्द्र हंसदा सदस्य, सुमनलता लकड़ा, शिक्षक प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे।