
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : चेकिंग के क्रम में तीन ट्रकों में लदे करीब 90 टन अवैध कोयला के साथ दो गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : बोकारो झारखण्ड बीते रात्रि करीब -2 वा 3 बजे बोकारो थर्मल के लाल चौक के पास चेकिंग के क्रम में तीन ट्रकों में लदे करीब 90 टन कच्चा कोयला के साथ दो पकड़ा गया इसमे से एक चालक भागने में सफल रहा जबकि दो ट्रक चालक को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेजा गया इस संदर्भ में थाना प्रभारी रबिन्द्र कुमार सिंह ने बताया की .
तीन ट्रकों में क्रमश,NL-02K 8695 JH02AX 3007 वा JH10BJ 3443 सभी में लगभग 90 टन अवैध कोयला लदा हुआ था, पुलिस द्वारा रुकने का ईशारा करने के बावजूद गाड़ी नही रुकी गाड़ी भगाने के क्रम में गाड़ी संख्या JH10BJ- 3443 असंतुलन होकर पलट गई तब गस्ती दल ने खदेड कर दो गाड़ी चालकों को गिरफ्तार कर लिया वा एक चालक भागने में कामयाब रहे।