Jharkhand News : 10 वर्षीय बच्चा को टाटा मैजिक ने रौंद दिया ग्रामीण लोगों ने किया सड़क जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार
1 min read
Views : 1324
NEWSTODAYJ : झारखंड राज्य के गिरिडीह डुमरी मुख्य सड़क पर बदडीह के समीप शनिवार की दोपहर सड़क पार कर रहे एक दस वर्षीय बच्चे को एक टाटा मैजिक ने रौंद दिया. इस घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण लोगों ने गिरिडीह – डुमरी मुख्य मार्ग को बदडीहा के पास जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।
आपको बता दें कि सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम सदलबल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का काम किया. लेकिन लोग मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे. काफी समझाने के बाद लोग माने ओर जाम को हटाया।