Jharkhand News : संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत , रुपये के लेनदेन में हाथापाई हुई थी…
1 min read
Jharkhand News : संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत , रुपये के लेनदेन में हाथापाई हुई थी…
NEWSTODAYJ : बोकारो।चतरोचट्टी थाना अंतर्गत बड़की चिदरी के चेलियाटांड़ गांव में एक 40 वर्षीय व्यक्ति विनोद साहू की गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 20 नवंबर को मृतक जो जरकुंडा में एक होटल संचालक था जिसका कढ़मा के गोवर्धन महतो के साथ रुपये के लेनदेन में हाथापाई हुई थी, जिसमें उसके नाक से ब्लीडिंग शुरू हो गई थी। घटना के बाद संबंधित मुखिया की अगुवाई में आपसी सुलहनामा भी हुआ था और मृतक इलाजरत था।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : श्रमिक संगठनों के देशव्यापी हड़ताल को ईसीआरकेयू का नैतिक समर्थन…
जिसकी गुरुवार को हजारीबाग के एक अस्पताल में मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी मालती देवी ने थाने में आवेदन दिया है। थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। विस्तृत कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।