Jharkhand News : संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति ने पेड़ से लटक कर लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस…
1 min read
Jharkhand News : संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति ने पेड़ से लटक कर लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस…
NEWSTODAYJ : रामगढ छान्नों के पास जंगल में एक व्यक्ति ने पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि मृतक काला उर्प गुलशन इंद्री के वार्ड नं 7 का रहने वाला है। मृतक की मौत के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस आस-पास के लोगों से गहनता से पूछताछ कर रही है की मृतक की मौत कैसे हुई।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : मंडियों में धोनी की सब्जियों ने मचाई धूम, गुणवत्ता के साथ-साथ कीमत भी कम…
थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति 55 वर्षीय काला उर्प गुलशन ने पेड़ से लटककर फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मौत कैसे हुई है।