Jharkhand News : गली मोहल्ले में नजर आने लगी प्रदेश के मंत्री…
1 min read
Jharkhand News : गली मोहल्ले में नजर आने लगी प्रदेश के मंत्री…
NEWSTODAYJ : बोकारो के बेरमो उपचुनाव को लेकर जैसे-जैसे वोट की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की सर गर्मी भी बढ़ती जा रही है।आज यूपीए प्रत्याशी जय मंगल सिंह के समर्थन में राज्य के दो-दो मंत्री एक कृषि मंत्री बादल पत्रलेख तो दूसरा स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता जनसंपर्क अभियान के तहत चंद्रपुरा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया।और यू पी ए के प्रत्याशी जय मंगल सिंह के लिए जनता से वोट देने की अपील की।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे-समद अली…
और गांव की गली मोहल्ले में मंत्री जी की काफिला देखने को मिला इस मंत्री जी का जहाँ दर्शन दुर्लभ था वही मंत्री गली कूचे में नजर आने लगे।वही बताते चले कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से राज्य के स्वास्थ्य और जनता के स्वास्थ्य पर पूछे गए सवालों पर खजाना खाली होने का रोना रोया और केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए।
यह भी पढ़े…Havoc of speed : भीषण सड़क हादसा में युवक की मौत…
राज्य के मिलने वाले राशियों को डीवीसी के बकाया पैसों में एडजस्ट करने की बातें कर राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करने की बातें कहीं वहीं राज्य की जनता के स्वास्थ्य को लेकर पीसीआर मशीन और टू नेट मशीन उपलब्ध कराने की बातें कर सवालों से बचने की प्रयास इन्होंने किया।वही राजनीति सरगर्मी के साथ-साथ जूवानी जंग भी तेज हो गई है जैसे लगता है झारखंड के उपचुनाव सरकार की दशा और दिशा तय करने वाली है।