
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : पत्थर लदा दो हाईवा वाहनों की टक्कर में चालक की मौत…
NEWSTODAYJ चतरा : सिमरिया थाना क्षेत्र के रोल गांव के समीप रविवार की रात दो पत्थर लदे हाईवा वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में 35 वर्षीय चालक पप्पू उरांव की मौत हो गई। मृतक चालक थाना क्षेत्र के बगरा स्थित हफूआ गांव का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक दोनों हाईवा सीकरी क्रेसर माइंस से पत्थर लेकर बगरा स्थित संजय सिंह के क्रेशर में जा रहा था।इसी बीच रोल के समीप पीछे से आ रही हाईवा ने आगे की हाईवा को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद चालक को सिमरिया रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रांची रिम्स रेफर किया।
किन्तु रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद सिमरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं सिमरिया पुलिस ने घटना स्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आई है।