Jharkhand News : राज्य के थाना में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश मुख्यमंत्री…
1 min read
Jharkhand News : राज्य के थाना में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश मुख्यमंत्री…
NEWSTODAYJ रांची : राज्य में हो रही सड़क दुघर्टना में अधिकांश मौत अत्यधिक रक्तस्राव होने और समय पर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पाने से हो रही है।ऐसे में रक्तस्राव को रोकने के लिए सभी थाना में मेडिकल किट की व्यवस्था करने, घायलों को उठाने के लिए स्ट्रेचर और निर्बाध रूप से सांस लेने में सहायता देने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दिए हैं।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कई निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
यह भी पढ़े…Fierce collision : बड़ा हादसा होने से टला , रेल इंजन और स्कॉर्पियो भीषण टक्कर…
प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में हुई बैठक में परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के साथ परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में लिए फैसले का शीघ्र पालन किया जाए।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि थाना कर्मियों को फर्स्ट ऐड के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाए, ताकि समय रहते घायल का प्राथमिक उपचार हो सके।सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले शख्स के खाते में तत्काल प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्देश दिया गया है।सीएम ने स्पष्ट किया कि इसके लिए प्रक्रिया कतई लंबी नहीं होनी चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सड़क के बीच पोल या डिवाइडर में लगे होर्डिंग हटा दें।ये भी काफी हद तक सड़क हादसों की वजह बन रहे हैं।राज्य के लोग वाहन चलाते समय हाई बीम लाइट के उपयोग से बचें, जहां आवश्यक हो वहां हाईबीम लाइट का उपयोग किया जा सकता है।इसके अलावा सड़कों पर लगने वाले येलो ब्लिंकर में साउंड सिस्टम की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।
इससे वाहन चालकों को सावधानी बरतने के प्रति जागरूक किया जा सकता है।हाईलेवल बैठक में मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि लोग अपने वाहन निर्धारित गति में ही चलाएं, इसे सुनिश्चित करना चाहिए। इससे सड़क दुर्घटना में अवश्य कमी आएगी।सड़क पर चलने वाले वाहन स्पीडगन की निगरानी में रहें, तो वाहन की गति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. रांची में ट्रैफिक पार्क के निर्माण की दिशा में काम करने को भी कहा गया है।इस पार्क में लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिया जा सकेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि हाइवे के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले साइन बोर्ड पर स्थानीय भाषा का भी उपयोग करें, जिससे राहगीरों को समझने में किसी तरह की परेशानी न हो।