Jharkhand News : सोनिया , राहुल से मिलने दिल्ली पहुचे हेमंत सरकार , विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा…
1 min read
Jharkhand News : सोनिया , राहुल से मिलने दिल्ली पहुचे हेमंत सरकार , विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा…
NEWSTODAYJ दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके 10 जनपथ वाले आवास पर मुलाकात की।इस दौरान उनके साथ झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद रहे।वहीं, कांग्रेस प्रमुख से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि ये शिष्टाचार मुलाकात थी।वह करीब एक साल के बाद दिल्ली आए हैं।इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और कांग्रेस-जेएमएम की सरकार शांतिपूर्ण तरीके से चल है।
और इसमें किसी तरह का विवाद नहीं है।कृषि कानूनों को लेकर हेमंत सोरेन ने कहा कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है और हमें उस फैसले का इंतजार है।जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि राज्य में सब सामान्य चल रहा है।उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी लाख कोशिश कर ले, लेकिन कुछ होने वाला नहीं है।आरपीएन सिंह ने कहा कि केंद्र के पास जो झारखंड के पैसे हैं, उसे बीजेपी को कोशिश करके वापस मंगवाना चाहिए।