Jharkhand News : संवेदक से लेवी लेने पहुंचे टीपीसी के सदस्य गिरफ्तार…
1 min read
Jharkhand News : संवेदक से लेवी लेने पहुंचे टीपीसी के सदस्य गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : गढ़वा पुलिस ने कांडी के संवेदक विनोद चौधरी से रंगदारी लेने पहुंचे टीपीसी के सदस्य को घोड़दाग से गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ बाहमन टुटी ने सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर बताया कि कांडी के संवेदक विनोद चौधरी का पानी टंकी का काम पलामू जिले के पाटन में चल रहा था। पानी टंकी निर्माण के एवज में टीपीसी के एरिया कमांडर रंजन के नाम से संवेदक से 80 हजार रूपए की मांग की गई थी। शनिवार को संवेदक ने उसकी सूचना पुलिस को दिया।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : मालवाहक टेम्पू को अज्ञात लोगो ने जलाया…
पुलिस ने रणनीति तैयार करते हुए संवेदक को 80 हजार रूपए लेवी की राशि लेने पहुंचे टीपीसी के सदस्य को देने की बात कही। संवेदक ने कांडी थाना के घोडदाग में 80 हजार रूपए लेकर पहुंचा और लेवी की राशि लेने पहुंचे सदस्य को पैसा दे ही रहा था कि उसी समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
लेवी की राशि लेने पहुंचे टीपीसी के सदस्य से पुछताछ की गई तो वह अपना पहचान सुरेन्द्र बैठा बताया और उसने कहा कि वह टीपीसी के एरिया कमांडर रंजन के लिए काम करता है। उसके कहने पर ही लेवी की राशि लेने घोड़दाग आया था। एसडीपीओ ने बताया कि सुरेन्द्र पर पलामू में भी एक केस दर्ज है।