Jharkhand News : सुरक्षा बल से सवार मिनी बस पलटा , राजस्थान के लिए रवाना हो रहे थे…
1 min read
Jharkhand News : सुरक्षा बल से सवार मिनी बस पलटा , राजस्थान के लिए रवाना हो रहे थे…
NEWSTODAYJ हजारीबाग : बीएसएफ कैम्प हज़ारीबाग़ से कोडरमा स्टेशन के लिए निकले सीमा सुरक्षा बल के जवान मिनी बस से जा रहे थे जो नेशनल पार्क के समीप पीछे से आ रही एक ट्रक ने अपने चपेट में लेते हुए फरार हो गई ।
मिनी बस में लगभग 6 लोग सवार थे। जिसमें राधा कृष्ण पिता सिमरण 49, कृष्णा ठाकुर 52 पिता चंद्रमा ठाकुर घयल हो गए । घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया । जहां जवानों का बेहतर इलाज किया गया । वही बताया जाता है कि जवान हज़ारीबाग़ से कोडरमा स्टेशन में ट्रेन से दिल्ली से नारगोर राजस्थान जा रहे थे।