
Jharkhand News : दूसरे दल से आने वाले का झामुमो में योगदान अभी नहीं – समद अली…
NEWSTODAYJ : पाकुड़ में झामुमो में संकट गहराया पार्टी से निष्कासित कार्यकर्ता को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस अमड़ापाड़ा निवासी मनोज भगत के द्वारा छोड़ा गया मुख्यमंत्री के साथ छोड़ा गया फोटो में झामुमो में योगदान का जिक्र किया था, लेकिन लिट्टीपाड़ा के विधायक दिनेश विलियम मरांडी, झामुमो जिला सचिव समद अली, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने खंडन करते हुए कहा कि किसी का कोई योगदान नहीं हुआ है,
और ना होगा। जिला सचिव ने कहा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से बात हुई किसी प्रकार का अभी कोई योगदान नहीं कराना है। केंद्रीय कमिटी का निर्णय ही सर्वमान्य होगा। मौके पर अमड़ापाड़ा प्रखंड अध्यक्ष श्यामलाल हांसदा, महमूद आलम, तनवीर अली, पिंटू सिंह, नारायण भगत, पंचलाल यादव, इशहाक अंसारी, सुलेमान बास्की, संतोष भगत आदि मौजूद थे।