Jharkhand News : सरना धर्म कोड की मान्यता को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान ने शहर में रैली निकालकर रेलवे स्टेशन के समीप किया प्रदर्शन…
1 min read
Jharkhand News : सरना धर्म कोड की मान्यता को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान ने शहर में रैली निकालकर रेलवे स्टेशन के समीप किया प्रदर्शन…
NEWSTODAYJ : जामताड़ा। 6 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी रेल- रोड चक्का जाम को लेकर आदिवासी सेगेल अभियान ने सरना धर्म कोड मान्यता देने हेतु शहर में रैली निकालकर शहर का भ्रमण करते हुए जामताड़ा रेलवे स्टेशन के समीप चक्का जाम करने के लिए पहुंचे। इस दौरान रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस के सहयोग से रैली को स्टेशन के समीप रोक दिया गया। इस दौरान आदिवासी सेगेल अभियान के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग की।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : डॉ.अंबेडकर की 64वीं पुण्यतिथि पर दी झामुमो ने श्रद्धांजलि…
और एक मांग पत्र रेलवे प्रशासन को सौंपी ।आदिवासी सैगेल अभियान के संथाल परगना संरक्षक सिकंदर टुडू ने कहा कि राष्ट्रव्यापी रेल -रोड- चक्का जाम को लेकर आदिवासी सेगेल अभियान सड़क पर उतरी है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया है। कि 2021 की जनगणना में सरना धर्म कोड को कलम मिले, झारखंड राज्य में हिंदी के साथ संथाली भाषा को राजभाषा का दर्जा मिले, झारखंड राज्य में 1932 डोमिसाइल लागू हो, सिद्धू कानू मुर्मू बिरसा मुंडा वंशज के नाम से दो ट्रस्ट निर्माण हो और झारखंड सरकार प्रति ट्रस्ट पर सौ सौ करोड़ रुपये दे। असम की झारखंडी आदिवासी संथाल मुंडा और ओरांव, हो, खड़िया आदि को एस टी का दर्जा मिले साथ ही अन्य मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज शहर में रैली निकालकर आदिवासी सेगेल अभियान ने प्रदर्शन किया।