Jharkhand News : जनवितरण प्रणाली के दुकानदारा के द्वारा सरकारी अनाज की कालाबजारी…
1 min read
Jharkhand News : जनवितरण प्रणाली के दुकानदारा के द्वारा सरकारी अनाज की कालाबजारी…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर टेल्को थाना अंतर्गत मनिफिट धोबी लाइन में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राजू कुमार साहू के द्वारा 54 किविंटल चावल अनाज की कालाबजारी की जा रही थी ,वहीं गुप्त सूचना के आधार पर खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी और टेल्को थाना के पुलिस भी मौके पर पहुँचे और 54 किविंटल चावल की हो रही कालाबजारी को पकड़ा।वहीं खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकान दार राजू कुमार साहू के द्वारा बोरा पलटी कर 54 किविंटल चावल की कालाबजारी की जा रही थी।
हमलोगों ने जब्त किया हैं, एक पिकप भेंन गाड़ी भी पकड़ाया हैं,वहीं दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं।वहीं झारखण्ड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन राय ने कहा कि इससे पहले भी साकची में बड़े पैमान पर अनाज कालाबजारी का भंडा फोड़ हुआ था और आज मनिफिट धोबी लाइन में हुआ हैं हम प्रसाशन से मांग करते हैं कि उचित कार्रवाई की जाय।