
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : निजी क्लिनिक मे महिला की मौत के बाद डॉक्टर और कंपाउंडर क्लिनिक से फरार…
NEWSTODAYJ : देवघर नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मोहल्ले में आस्था निजी क्लिनिक में पूजा कुमारी नाम की महिला की मौत हो गई परिजनों का सीधा आरोप है कि इसमें पूजा कुमारी को आस्था क्लिनिक में लाया जिसके बाद यहां के कंपाउंडर द्वारा इसे एक सुई दी गई सुई पढ़ते ही 10 मिनट में इसकी मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़े…Jharkhand Education News : 12वीं तक के लिए लर्नेटिक्स एप तैयार , CM सोरेन आज करेंगे लॉन्च…
जिसके बाद डॉक्टर और कंपाउंडर दोनों ही यहां से फरार हो गए परिजनों ने बताया है कि डॉक्टर के द्वारा कंपाउंडर को कहा गया सुई देने के लिए लेकिन कौन सा सुई दिया गया और किस तरीके से दिया गया यह इन्हें मालूम नहीं लेकिन सुई पड़ते ही पूजा की मौत हुई है ,परिजनों ने मौत के बाद क्लीनिक में हंगामा खड़ा कर दिया और डॉक्टर और कंपाउंडर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, परिजनों का हंगामा बढ़ता देख नगर थाना की पुलिस पहुंची।
यह भी पढ़े…Transfer : धनबाद जिले के कई थाना के प्रभारी व ओपी प्रभारी का तबादला , देखे लिस्ट…
और मामला को शांत किया,परिजनों ने डॉक्टर और कंपाउंडर की गिरफ्तारी की मांग की है इनका सीधा आरोप है कि इलाज में लापरवाही और गलत सुई देने की वजह से पूजा की मौत हुई है।