
न्यूज़ सुने
|
Jharkhand News : बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम…
NEWSTODAYJ : पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरा गांव में एक बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने रविवार को शाहपुर गढ़वा सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह व चैनपुर थाना प्रभारी आनंद मिश्र जाम स्थल पर पहुंचे।
इनके समझाने व सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।बताते चलें कि शनिवार की शाम खुरा गांव में ईंट लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा था। इसमें सुकन सिंह के इकलौते पुत्र 6 वर्षीय राजा चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
साथ ही 2 बच्चे व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। तीनों घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है। पलामू जिला के चैनपुर थाना अंतर्गत पूरा कला गांव में सड़क जाम करते ग्रामीण वह लोगों से बैठक कर बातचीत करते चैनपुर थाना प्रभारी आनंद मिश्रा व जीत सदस्य प्रमोद कुमार सिंह।